रविवार, 1 जनवरी 2023

नववर्ष 2023

 🎉🎉💥💥. *HAPPY NEW YEAR !!*  🎉🎉💥💥

    नूतन कैलेंडर वर्ष शुभकारी हो, मंगलकारी हो, शाताकारी हो !    

    सब स्वस्थ रहें, सफलताओं को आनंद लें , ख़ुश रहें - ऐसा हो वर्ष 2023 !! 

    🙏🙏🙏🙏       

 ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~                            ★ एक समय की बात है,एक सन्त प्रात: काल भ्रमण हेतु समुद्र के तट पर पहुँचे, समुद्र के तट पर उन्होने एक पुरुष को देखा जो एक स्त्री की गोंद में सर रख कर सोया हुआ था!.

★ पास में शराब की खाली बोतल पड़ी हुई थी, सन्तजी बहुत दु:खी हुए, उन्होने विचार किया कि ये मनुष्य कितना तामसिक और विलासी है।

★ जो प्रात:काल शराब का सेवन करके स्त्री की गोद में सर रख कर प्रेमालाप कर रहा है थोड़ी देर बाद समुद्र से बचाओ-बचाओ की आवाज आई।

★ सन्त ने देखा एक आदमी समुद्र में डूब रहा है,मगर स्वयं तैरना नहीं आने के कारण सन्तजी देखते रहने के अलावा कुछ नहीं कर सकते थे।

★ स्त्री की गोद में सिर रख कर सोया हुआ व्यक्ति उठा और डूबने वाले को बचाने हेतु पानी में कूद गया, थोड़ी देर में उसने डूबने वाले को बचा लिया और किनारे ले आया।

★ सन्तजी विचार में पड़ गए की इस व्यक्ति को बुरा कहें या भला, वो उसके पास गए और बोले भाई तुम कौन हो, और यहाँ  क्या कर रहे हो.? और ये बोतल...?

*उस व्यक्ति ने विनम्रतापूर्वक उत्तर दिया :-*

★ महराज मैं एक मछुआरा हूँ,मछली मारने का काम करता हूँ,आज कई दिनों बाद समुद्र से मछली पकड़ कर प्रात: जल्दी यहाँ लौटा हूँ, मेरी माँ मुझे लेने के लिए आई थी और साथ में (घर में कोई दूसरा बर्तन नहीं होने पर) इस मदिरा की बोतल में पानी ले आई।

★ कई दिनों की यात्रा से मैं थका हुआ था। और भोर के सुहावने वातावरण में यही पानी पी कर थकान कम करने माँ की गोद में सिर रख कर ऐसे ही सो गया।

★ सन्तजी की आँखों में आँसू आ गए कि मैं कैसा पातक मनुष्य हूँ,केवल दूर से  देखकर बिना सोचे-समझे, उसके बारे में मैंने कितना गलत विचार किया जबकि वास्तविकता कुछ और थी।

★ अर्थात कोई भी बात जो हम देखते हैं, हमेशा जैसी दिखती है वैसी नहीं होती है, उसका  दूसरा पहलू भी हो सकता है...🍁                 ------------------------------------------------

💥 *अतः किसी के प्रति कोई निर्णय लेने से पहले सौ बार सोचें, और समझकर फैसला करें...* 👏




_________🌱_________

*शनि-रवि-सोम प्रेरक प्रसंग । यदा कदा तत्कालीन प्रसंग - स्वास्थ्य - हास्य ...*    👉🏼 

https://chat.whatsapp.com/KmykVhWTmMIIlB5SHFOcMu

-------------🍂-------------

  telegram ग्रुप  ...👉🏼

https://t.me/joinchat/z7DaIwjp8AtlNzZl

 ______🌱_________

Please Follow...

(अन्य ग्रुप के लिंक, पुरानी पोस्ट यहां उपलब्ध )

https://dulmera.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुल पेज दृश्य