गुरुवार, 29 जून 2023

आज की बात

देवशयनी एकादशी

२९ जून को जब भारत के और भारत भूमि के बाहर रहने वाले अनेक सनातन हिन्दू धर्मावलंबी पवित्र भाव से व्रत करेंगे उपवास करेंगे और सर्व कल्याण का भाव करेंगे
उसी दिन
लाखों निरीह जानवरों को
उसमें से अनेकों को जिन्हें पाला पोसा था
उन्हें भी धोखा देकर
और उन्हें तड़पा तड़पा कर
किताबी इस पवित्र धरा को रक्त रंजित करेंगे ..
चाहे जिस किसी भी संस्कृति में पशु बलि को उत्सव के रूप में मनाया जाय, हम उन तमाम संस्कृतियों के नष्ट होने की कामना करते हैं।

अगर कुरबानी अपराध नहीं है, तो दुनिया में कुछ भी अपराध नहीं है।

अब तो पोल खुल गई, मान लीजिए कि जो कहते रहते हैं कि-
आइये हम "सर्व धर्म समान" की लीपापोती करें
आइये हम गंगी जमुनी का फर्जीवाड़ा करें
आइये बमदुल बब्बास के साथ भारत और विश्व
के कल्याण के बारे में सोचें ..

बेर केर को संग ? हुआ है ?? नहीं हो सकता ।।
दो नदियों का बहना तय है, ये संगम की बात दिल से निकालो, बहती रहे सीमाओं में, तो बहे....

_________🌱_________
*शनि-रवि-सोम प्रेरक प्रसंग । यदा कदा तत्कालीन प्रसंग - स्वास्थ्य - हास्य ...*    👉🏼
https://chat.whatsapp.com/ExS1Fxh5dDyK5skpgmzd0G
_________🌱__________
पुराने प्रसंग आप यहाँ देख पाएंगे -
https://dulmera.blogspot.com/?m=1
_________🌱__________

1 टिप्पणी:

कुल पेज दृश्य