एक बार दुनिया के सबसे धनवान व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स से किसी ने पूछा:- "क्या इस धरती पर आपसे भी धनवान कोई है? "
बिल गेट्स ने जवाब दिया:- "हां, मेरी नज़र में एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी धनवान है।"
"कौन....? "
बिल गेट्स ने बताया....
"एक समय में जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं था । मैं न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था। वहां सुबह सुबह अखबार देख कर, मैंने एक अखबार खरीदना चाहा। पर मेरे पास छुट्टे पैसे नहीं थे। इसलिए मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया। अखबार बेचने वाले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने उससे छुट्टे पैसे ना होने की बात कही...
लेकिन लड़के ने मुझें अखबार देते हुए कहा:- "यह मैं आपको मुफ्त में देता हूं..."
बात आई और गई ...
कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी एयरपोर्ट पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे। उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया, तो मैंने मना कर दिया। मैं ये नहीं ले सकता..
उस लड़के ने कहा:- "आप इसे ले सकते हैं, मैं इसे अपने प्रॉफिट के हिस्से से दे रहा हूं, मैंने अखबार ले लिया ।"
तकरीबन 19 साल गुजरने के उपरांत अपनी ख्याति के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आई और मैंने उसे ढूंढना शुरू किया। कोई डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया....
मैंने पूछा:- "क्या तुम मुझे पहचानते हो ? "
लड़का:- "हां,आप मि. बिल गेट्स हैं। "
गेट्स:- "तुम्हें याद है, कभी तुमने मुझे फ्री में अखबार दिए थे ?"
लड़का:- "जी हां, बिल्कुल.. ऐसा दो बार हुआ था.."
गेट्स:- "मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूं....तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो, बताओ, मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा.."
लड़का:- "सर, लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि ऐसा करके आप मेरी मदद की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे.."
गेट्स:- "क्यूं ..?"
लड़का:- "मैंने जब आपकी मदद की थी, उस वक़्त मैं एक गरीब लड़का था, जो सिर्फ़ अखबार बेचकर अपना गुजारा करता था। आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्यवान व्यक्ति हैं.. फिर, आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे...?"
बिल गेट्स की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था क्योंकि---
*"किसी की मदद करने के लिए उसने ख़ुद के अमीर होने का इंतजार नहीं किया था "....*
अमीरी पैसे से नहीं दिल से होती है। औऱ यकीनन किसी की मदद करने के लिए एक अमीर दिल का होना भी बहुत जरूरी है.....
_________🌱_________
*शनि-रवि-सोम प्रेरक प्रसंग । कभी कभी समकालीन चर्चा ...* 👉🏼
https://chat.whatsapp.com/KlxGvcjX9KdLD0iyeZ2XFh
-------------🍂-------------
telegram ग्रुप ...👉🏼
https://t.me/joinchat/z7DaIwjp8AtlNzZl
______🌱_________
Please Follow...
https://dulmera.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें