शनिवार, 17 दिसंबर 2022

DND

 *सामान्य जानकारियां...*


क्या आप भी अनचाहे कॉल्स से परेशान हैं? क्या आपके नंबर DND में रजिस्टर होने के बावजूद भी आपके नंबर पर कमर्शियल कॉल्स आते हैं? यदि हां तो आज ही TRAI DND की सरकारी App को डाउनलोड करें, यह UCC (Unwanted Commercial Calls) को रिपोर्ट करने का अब तक की सबसे आसान तरीका है, जैसे  कॉल रिसीव कीजिए (रिसीव करना अनिवार्य है यदि आप छुटकारा चाहते हैं तो) और तुरंत TRAI DND App खोल कर उसमे कॉल्स में जा कर बस एक क्लिक पर रिपोर्ट दर्ज करवा दीजिए, SMS के लिए भी ठीक वैसा ही करना है, जैसे ही आप कॉल्स या एसएमएस पर क्लिक करेंगे आपको कॉल्स और एसएमएस की लिस्ट मिल जायेगी, जिसे रिपोर्ट करना है कर दीजिए 


नितिन जी के फोन पर DND होने के बावजूद अचानक UCC आने लगे, GM तक को हड़का दिया, लीगल नोटिस भी भेज दिया लेकिन कोई फायदा नही हुआ, लेकिन जैसे ही इस एप्प पर रिपोर्ट करना शुरू किया सिर्फ 3 दिन में सन्नाटा छा गया, अब कोई UCC नही आता, शानदार एप्प है, आप सब भी इस्तेमाल कीजिए । गलत app download ना कर लें इसलिए app के SS साथ में लगा रहा हूं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुल पेज दृश्य