बंधुओ, मैं दुनिया की बहुत भाग्यशाली महिला हूं । मेरे चार बेटे व एक बेटी है । बड़ा बेटा कनाडा में रहता है, दूसरा बेटा दिल्ली में, तीसरा देहरादून में और चौथा यही मेरे पास गांव में रहता है । बेटी का विवाह हो गया है।
मदर्स डे था । सुबह जैसे ही मेरी आंख खुली, मेरे कनाडा वाले बेटे ने मुझे हैप्पी मदर्स डे का संदेश भेजा । फिर थोड़ी देर के बाद उसका फोन भी आया । वह बहू और सभी नाती-नातिन कहने लगे कि हम तुम्हें बहुत मिस करते हैं । आज मदर्स डे था, इसलिए याद किया । ठीक हो ना । मैं मन ही मन खुश हो रही थी कि तभी दिल्ली वाले बेटे का भी फोन आ गया । उसने तो हद ही कर दी है । कहा- मां तेरी बहू तुझे बहुत चाहती है और आज मदर्स-डे है ना, इसीलिए उसने आज तेरे पसंद का खाना भी बनाया है । हम सभी तुझे बहुत याद करते हैं । अगर इस वर्ष दिवाली में छुट्टी नहीं मिली तो अगले साल गर्मियों में हम गांव जरूर आएंगे । अपना ध्यान रखना । तीसरा बेटा जो देहरादून में रहता है, वह कवि होने के साथ ही बहुत अच्छा सामाजिक व्यक्ति भी है । उसने तो देहरादून में मदर्स-डे पर एक फंक्शन रख दिया था । वाह क्या सुंदर कविताएं सुनाई और शहर के तमाम बुद्धिजीवियों को जोड़कर मातृत्व पर क्या खूब भाषण दिलवाए । धन्य हो गई मैं अपने ऐसे बेटों को पाकर । बेटी भी ससुराल में सुखी है। रोज कुशल खबर लेती रहती है। उसने तो गिफ्ट भी भेजा है।
हां... मैं बताना भूल गई कि मेरा एक छोटा बेटा भी है, जो कि मेरे साथ यहीं गांव में ही रहता है । नालायक कहीं का ।
कल सारे दिन काम में लगा रहा । मुझे दिनभर हर बार हर चीज में टोके जा रहा था कि मां यह पहनो, ऐसा मत करो, उधर मत जाओ, धूप में थोड़ा घूम आओ, तुमने दवाई खाली... । बस वही रोज की रटी-रटाई बातें । लेकिन रात होने तक उसने एक बार भी हैप्पी मदर्स डे नहीं कहा । उसे न तो facebook चलाना आता है न whatsapp. मुझे तो मेरी बेटी ने सिखा दिया था। आज के जमाने में सोशल मीडिया से जुड़ना कितना आवश्यक है, पर वह क्या जाने …. अगर जानता तो एक बार तो कहता ...हैप्पी मदर्स डे मां…. बेवकूफ कहीं का …….
पर चाहती हुँ की हर मां के पास एक नालायक बेटा जरूर हो !! लायक बेटे साथ छोड़ जाते हैं, सफलता की चकाचौंध में मोतिया हो जाता होगा न !!
_________🌱_________
*शनि,रवि-सोम प्रेरक प्रसंग । यदा कदा तत्कालीन प्रसंग - स्वास्थ्य - हास्य ...* 👉🏼
https://chat.whatsapp.com/DvzSC5y1Y4Q3fDT1I5u8Ah
-------------🍂-------------
telegram ग्रुप ...👉🏼
https://t.me/joinchat/z7DaIwjp8AtlNzZl
______🌱_________
Please Follow...
https://dulmera.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें