सोमवार, 11 अक्टूबर 2021

धैर्य

 🍬 *"मार्श मेलो थ्योरी"* 🍬


*एक टीचर ने*

*क्लास के सभी बच्चों को एक-एक स्वादिष्ट टॉफ़ी दी और फिर एक अजीब बात कही* 

सुनो, बच्चो ! 

आप सभी को दस मिनट तक अपनी टॉफ़ी नहीं खानी है और यह कहकर वह क्लास रूम से बाहर चले गए। 


कुछ पल के लिए क्लास में सन्नाटा छाया रहा, 

हर बच्चा अपने सामने रखी टॉफ़ी को देख रहा था और हर गुज़रते पल के साथ खुद को रोकना मुश्किल पा रहा था। 


दस मिनट पूरे हुए और टीचर क्लास रूम में आ गए।

 

समीक्षा की तो पाया कि  

*पूरी क्लास में सात बच्चे ऐसे थे, जिनकी टॉफ़ियां ज्यों की त्यों थी,*

जबकि बाकी के सभी बच्चे टॉफ़ी खाकर उसके रंग और स्वाद पर बातें कर रहे थे। 


टीचर ने चुपके से इन सात बच्चों के नाम अपनी डायरी में लिख लिये। 


किसी को कुछ नहीं कहा और पढ़ाना शुरू कर दिया।

इस टीचर का नाम 

*वाल्टर मशाल* था।


कुछ वर्षों के बाद टीचर वाल्टर ने अपनी वही डायरी खोली और सातों बच्चों के नाम निकाल कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। 


*उन्हें पता चला कि सातों बच्चों ने अपने जीवन में कई सफलताओं को हासिल किया है और अपनी-अपनी फील्ड के लोगों में सबसे सफल रहे हैं।*


टीचर वाल्टर ने अपनी उसी क्लास के शेष छात्रों की भी जानकारी प्राप्त की और यह पाया कि उनमें से ज्यादातर बच्चे साधारण जीवन जी रहे थे 

जबकि उनमें कुछ ऐसे भी थे जिन्हें कठिन आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है ।


इस शोध का परिणाम टीचर वाल्टर ने एक वाक्य में यह निकाला कि - 

*"जो व्यक्ति केवल दस मिनट धैर्य नहीं रख सकता, वह जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ सकता।"*


इस शोध को दुनिया भर में शोहरत मिली और इसका नाम 

*"मार्श मेलो थ्योरी"*

रखा गया था 

क्योंकि टीचर वाल्टर ने बच्चों को जो टॉफ़ी दी थी 

उसका नाम "मार्श मेलो" था।


 *इस थ्योरी के अनुसार दुनिया के सबसे सफल लोगों में कई गुणों के साथ एक गुण 'धैर्य' अवश्य पाया जाता है क्योंकि यह गुण इंसान में बर्दाश्त करने की ताक़त को बढ़ाता है, जिसकी बदौलत आदमी कठिन परिस्थितियों में भी निराश नहीं होता और वह एक सफल व्यक्ति बन जाता है इसलिए सफल जीवन और सुखद भविष्य के लिए धैर्य के गुण का विकास करें।*


इस  प्रेरणा दायक  कहानी को बार-बार पढते रहिये।


मुश्किलें हमेशा सवाल करती हैं

और 

धैर्य ही हमेशा जवाब देता है


*सफलता वक्त और बलिदान मांगती है,*

वो कभी भी प्लेट में  परोसी हुई नहीं मिलती है, 

*किसी कार्य को शुरूआत करना आसान है ,  लेकिन उसमें निरंतरता वनाये रखना कठिन है,*


हर कोशिश में शायद सफलता  नहीं मिल पाती , 

लेकिन 

*हर सफलता का कारण  कोशिश ही होता है*


अगर आप  रिस्क नहीं लेते हो 

तो आप हमेशा उन लोगो के लिए काम करोगे जो रिस्क  लेते हैं


*"दुनियां" की हर "चीज़"*

*"ठोकर" लगने से "टूट" जाती हैं*

    *एक "कामयाबी" ही है*

*जो "ठोकर" खाकर ही मिलती हैं.....*


_________🌱_________

 *शनि-रवि-सोम प्रेरक प्रसंग । कभी कभी समकालीन चर्चा ...* 👉🏼 

https://chat.whatsapp.com/GWQQIsqzik3G1V7dMbQtme

-------------🍂-------------

  telegram ग्रुप  ...👉🏼

https://t.me/joinchat/z7DaIwjp8AtlNzZl

 ______🌱_________

Please Follow...

https://dulmera.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुल पेज दृश्य