मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

कानून

 

*सामायिक चर्चा.....*

जब अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश थे. बुश फ़ैमिली टेकसास के ख़ानदानी अमीरों में आते हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी नई पीढ़ी पुराने से ज़्यादा सम्रद्ध शक्तिशाली और अमीर. जार्ज के पिता भी अमेरिका के राष्ट्रपति थे तो वहीं जार्ज का भाई फ़्लोरिडा का गवर्नर. संक्षेप में समझिए तो ज़बर्दस्त भौकाल था इनका.

बुश की बेटी बीस वर्ष की थी. वह मित्रों के साथ टेकसास की राजधानी ऑस्टिन में एक रेस्टोरेंट  में गई और एक बियर का ऑर्डर किया. चूँकि पिता जी को टेकसास  में सब जानते थे, मैनेजर बेटी को पहचाना गया. यह भी वह जान गया कि बेटी अभी इकीस की नहीं हुई है, क़ानूनन बियर ऑर्डर नहीं कर सकती.

उसने पुलिस को फ़ोन कर दिया. पुलिस आई, बुश की बेटी गिरफ़्तार हुई. कल्पना कीजिए अमेरिका का राष्ट्रपति, दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति, उसकी बेटी उसी के शहर में गिरफ़्तार. अपराध भी यह कि एक बोतल बियर ऑर्डर की थी. अपराध ऐसा कोई भीषण अपराध भी न था. एक बियर का ग्लास. वह भी पिया नहीं.

पर अपराध तो अपराध ही है. विशेष कर अमेरिकन समाज में एक बार छोटे सामाजिक स्तर वाले व्यक्ति को माफ़ कर दिया जाएगा, लेकिन जितना बड़ा व्यक्ति उसकी ज़िम्मेदारी उतनी ज़्यादा.

बुश की बेटी पर हज़ार डालर के आस पास का जुर्माना लगा. उन्हें ऐल्कहाल के दुष्प्रभाव एक दिन की कक्षा अटेंड करनी पड़ी. और आठ घंटे की कम्यूनिटी सर्विस - संक्षेप में समझिए चौराहे पर खड़े होकर झाड़ू लगाना. सोचिए पिता जी राष्ट्रपति, चाचा राज्यपाल, ख़ानदान प्रदेश के सबसे अमीर खानदानो में और बेटी को एक बियर ऑर्डर करने के अपराध में चौराहे पर दिन भर झाड़ू लगानी पड़े.

ख़ास बात यह भी है कि ऐसे केस में न बुश इंटेरफ़ेयर करेंगे (करना भी चाहें तो भी क्या कर लेंगे - अमेरिका है) और बुश की बेटी ने भी हंसते हुवे सजा को स्वीकारा. स्वीकार किया कि उससे गलती हुई. माना कि सजा भुगतने के बाद अब वह एक अच्छे नागरिक की भाँति रहेगी. स्वीकार किया कि वह इस योग्य थी कि उसे सजा मिले, अब वह कोशिश करेगी कि भविष्य में कोई क़ानून न तोड़े.

यह जो क़ानून की समानता है - अमीर गरीब ताकतवर कमजोर क़ानून सबके लिए समान है. अमेरिका के निर्माताओं की प्रसंशा करनी पड़ेगी कि जिस देश में पूरी दुनिया के सबसे ताकतवर और सबसे अमीर लोग रहते हों, उस देश में क़ानून सबके लिए एक समान है. (नितिन जी की लेखनी)

_________🌱_________
*शनि-रवि-सोम प्रेरक प्रसंग । कभी कभी समकालीन चर्चा ...* 👉🏼
https://chat.whatsapp.com/JhFdD7sLgtLBATme1NJl6t
-------------🍂-------------
  telegram ग्रुप  ...👉🏼
https://t.me/joinchat/z7DaIwjp8AtlNzZl
______🌱_________
Please Follow...
https://dulmera.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुल पेज दृश्य