बुधवार, 20 अप्रैल 2022

स्वास्थ्य चिंतन

 

आजकल शादियों का सीजन चल रहा है।

      सलाह है कि शादी में खाना खाने के बाद चाय या कॉफी की जगह इमली का पानी पीएं। इमली का पानी हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है।आम्ल पानी यानी इमली का पानी । बीकानेर , राज. में तो प्रथा है कि शहर स्थापना दिवस व दुसरे दिन अक्षय तृतीया के दिन , दो दिन खीचड़ा व ईमली पानी घर घर बनेगा, यही भोजन होगा ।

    आजकल फास्ट फूड का जमाना है और शादियों में भी फास्ट फूड का चलन बहुत ज्यादा है। शादियों में जो भी खाना बनता है उसमें भी तीखे मसाले आदि होते हैं जो शरीर को बहुत नुकसान करते हैं।

    शादियों में खाना खाने के बाद एक गिलास इमली का पानी जरूर पिएं। इमली का पानी फास्ट फूड के कारण शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों को दूर करता है और पाचन शक्ति को बढ़ाता है।

     सलाह मानिए कि महीने में कम से कम 2 बार इमली का पानी पिए। इसका फायदा यह होगा कि पेस्टसाइड युक्त अनाजों और सब्जियों के कारण शरीर पर जो दुष्प्रभाव पड़ता है, इमली का पानी उन दुष्प्रभावों को खत्म कर देता है।

_________🌱_________
*शनि,रवि-सोम प्रेरक प्रसंग । यदा कदा तत्कालीन प्रसंग - स्वास्थ्य - हास्य ...*    👉🏼
https://chat.whatsapp.com/FI3pPPBQj6Y6FvIhMB4aJH
-------------🍂-------------
  telegram ग्रुप  ...👉🏼
https://t.me/joinchat/z7DaIwjp8AtlNzZl
______🌱_________
Please Follow...
https://dulmera.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुल पेज दृश्य